हिंदी | English  
होम पेज परिचय सन्देश निर्देश अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न हम तक कैसे पहुंचे सम्पर्क करें
• अपने आवेदन के त्वरित निपटान की सुविधा के लिए आवृत पर 'आरटीआई आवेदन' का उल्लेख करें. • उम्मीदवारों पात्रता शर्त एवं रोजगार समाचार में प्रकाशित एसएससी वेबसाइट या नोटिस में प्रकाशित परीक्षा की सूचना से आवेदन पत्र भरने में प्रयुक्त विभिन्न कोड के बारे में सभी शिक्षा के माध्यम से जाने की सलाह दी है. • उम्मीदवार भी परीक्षा लिखने से पहले प्रश्न पुस्तिका / उत्तर पत्रक के कवर पेज पर दिए गए सभी निर्देशों को पढ़ने के लिए सलाह दी जाती है.
रिकार्डस के रिटेंशन शिडयूल (विडिंग आउट)
Right To Information Act
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
 
प्रश्न: किन-किन पदों के लिए कर्मचारी चयन आयोग परीक्षाओं का संचालन करता हे और उनके लिए क्या-क्या योग्यताएं हैं ?
उत्तर: कर्मचारी चयन आयोग नियमित रूप से उन पदों के लिए खुली प्रतियोगिता का आयोजन करता है जिनमें रिक्तियों की संख्या काफी होती है । ये पद है:-

स्नातक स्तरीय:- सहायक श्रेणी, संप्रेक्षककनिष्ठ लेखाकारप्रवर श्रेणी लिपिक, विभागीय लेखाकार, केन्द्रीय उत्पाद शुल्क, आयकर विभाग में उप निरीक्षक, केन्द्रीय पुलिस संगठनों (के०रि०पु०ब०, सी०सु०ब०, के०औ०सु०ब० व भा०ति०सी०पु०ब०) में उप निरीक्षक, केन्द्रीय अन्वेषण व्यूरो में उप निरीक्षक, अनुभाग अधिकारी (वाणिज्यिक), अनुभाग अधिकारी (लेखा)

मैट्कि स्तरीय:- आशुलिपिक श्रेणी-ग, आशुलिपिक श्रेणी-घ व निम्न श्रेणी लिपिक

कुछ सीमित पदों पर भर्ती सीधे साक्षात्कार द्वारा की जाती है ऐसे पदों का चयन पद कहा जाता है ं। इन पदों की चयन प्रक्रिया, रोजगार समाचार में रिक्तियों के प्रकाशन द्वारा सूचित की जाती है । ऐसे कुछ पद है:-
सांख्यिकीय सहायक, स्टोर कीपर, कनिष्ठ संगणक, सूचना सहायक इत्यादि ।
 
प्रश्न: आयोग द्वारा संचालित परीक्षाओं की योजना क्या है ?
उत्तर: कर्मचारी चयन आयोग प्रति वर्ष विभिन्न पदों के लिए जिनकी शैक्षिक योग्यता स्नातक है, संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा का आयोजन करता है तथा जिन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता मैट्र्कि (हाई स्कूल) है संयुक्त मैट्रिक परीक्षा का आयोजन करता है । वे अभ्यर्थी जो प्रारम्भिक परीक्षा में सफल घोषित किये जाते हैं, उन्हें मुख्य परीक्षा में भाग लेना होता है । मुख्य परीक्षा (स्नातक स्तरीय) में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कारशारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेना होता है।

वे अभ्यर्थी जो मैट्रिक स्तरीय मुख्य परीक्षा में सफल घोषित होते हैं उन्हें टंकण परीक्षा या आशुलिपि परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है।
 
प्रश्न: आयोग द्वारा संचालित होने वाली परीक्षाओं की आयु सीमा क्या है तथा आयु सीमा में छूट के क्या प्रावधान हैं ?
उत्तर: विभिन्न पदों के लिए विभिन्न आयु सीमाएं हैं जिसका विवरण रोजगार समाचार में प्रकाशित परीक्षा विज्ञप्ति से प्राप्त किया जा सकता है । समान्यतया आयु सीमा विहित तिथि को १८ से २७ वर्ष होनी चाहिए ।

अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लिए उपरी आयु सीमा में छूट ५ वर्ष है । अन्य पिछड़े वर्ग के लिये यह छूट तीन वर्ष है । तथा शारीरिक विकलांग अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में १० वर्ष की छूट निर्धारित है । विधवा, तलाकशुदा तथा कानूनी रूप से अलग रह रही महिलाओं के लिए यदि वे सामान्य अभ्यर्थी हैं तो ३५ वर्ष, अ०जा०अ०ज०जा० की महिलाओं के लिए ४० वर्ष व अ०पि०व० की महिलाओं के लिए ३८ वर्ष उपरी आयु सीमा में छूट है ।

भू०पू०सै० और विभागीय उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट के प्रावधानों के लिए संबंधित परीक्षा की विज्ञप्ति को देखना चाहिए ।
 
प्रश्न: किन श्रेणी के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क न जमा करने की छूट है ?

उत्तर: अ०जा०अ०ज०जा०शा०वि० व भू०पू० सैनिकों को परीक्षा शुल्क न जमा करने की छूट है।

 
प्रश्न: प्रश्न: यदि किसी परीक्षा का प्रवेश पत्र न प्राप्त हो तो क्या करना चाहिए ?
उत्तर: यदि आपको परीक्षा तिथि के एक सप्ताह के पहले तक प्रवेश पत्र नहीं प्राप्त होता है तो आप प्रवेश पत्र की द्वितीय प्रति आयोग के इलाहाबाद स्थित कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
 
प्रश्न: परीक्षा केन्द्र तथा उपकेन्द्रों के निर्धारण की क्या प्रक्रिया है ?
उत्तर: अभ्यर्थियों को सामान्यतया उनकी पसंद का परीक्षा केन्द्र आवंटित किया जाता है, जबकि परीक्षा का उपकेन्द्र टिकट नम्बर के आधार पर आवंटित किया जाता है । टिकट नम्बर की उत्पत्ति कम्प्यूटर द्वारा यदृच्छया प्रकार से की जाती है ।

यदा-कदा जब किसी परीक्षा केन्द्र में आवेदित अभ्यर्थियों की संख्या अत्यधिक होती है तो कुछ अभ्यर्थियों को (महिला व शारीरिक विकलांग अभ्यर्थियों को छोड।कर) आस-पास के परीक्षा केन्द्र का आवंटन किया जाता है ।
 
प्रश्न: यदि साक्षात्कारशारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथियां अन्य परीक्षाओं/साक्षात्कारों से मेल खा जाएं तो क्या करना चाहिए ?
उत्तर: सामान्यतया साक्षात्कार शारीरिक दक्षता परीक्षण की तिथियों में किसी प्रकार के बदलाव की अनुमति नहीं दी जाती है । यदि साक्षात्कारशारीरिक दक्षता परीक्षण किसी केन्द्र पर एक दिन से अधिक आयोजित किए जाते हैं तो अभ्यर्थी के अनुरोध को स्वीकार किया जा सकता है, बशर्ते वह विहित तिथि से कम से कम १० दिन पहले संबंधित प्रपत्रों के साथ आयोग को आवेदन करता है।
 
प्रश्न: यदि परीक्षाफल में नाम व अनुक्रमांक तो हो, परन्तु दर्शायी गई श्रेणी गलत हो तो क्या करना चाहिए ?
उत्तर: ऐसे अभ्यर्थियों से उम्मीद की जाती है कि वे तत्काल इस आशय की सूचना आयोग को दे दें जिससे वास्तविक श्रेणी में उनके परीक्षाफल का पुनःनिर्धारण हो सके ।
 
प्रश्न: अन्तिम परीक्षाफल घोषित होने के पश्चात सफल अभ्यर्थियों के नामांकन में कितना समय लगता है ?
उत्तर: सामान्यतया सफल अभ्यर्थियों के डोजियर की प्रोसेसिंग में ३०-४० दिनों का समय लगता है तत्पश्चात सफल अभ्यर्थियों का नामांकन सम्बन्धित विभागों/मन्त्रालयों में कर दिया जाता है, जहां के लिए उनका आवंटन हुआ है ।

सम्बन्धित विभाग/मन्त्रालय अभ्यर्थियों को लगभग २ महीनों के अन्दर समस्त औपचारिकताएं पूरी करने के पश्चात नियुक्ति का प्रस्ताव प्रेषित करते हैं। अभ्यर्थी चाहें तो अपने आवंटित विभाग/मन्त्रालय का नाम/पता इसी वेब साइट के अन्य हिस्से से प्राप्त कर सकते हैं ।
 

You are visitor no:
Disclaimer:-The contents of this site are informatory in nature. You are advised to verify the same from the notices published in the 'Employment News'.
 
कॉपीराइट © कर्मचारी चयन आयोग, सर्वाधिकार सुरक्षित|