हिंदी | English  
होम पेज परिचय सन्देश निर्देश अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न हम तक कैसे पहुंचे सम्पर्क करें
• अपने आवेदन के त्वरित निपटान की सुविधा के लिए आवृत पर 'आरटीआई आवेदन' का उल्लेख करें. • उम्मीदवारों पात्रता शर्त एवं रोजगार समाचार में प्रकाशित एसएससी वेबसाइट या नोटिस में प्रकाशित परीक्षा की सूचना से आवेदन पत्र भरने में प्रयुक्त विभिन्न कोड के बारे में सभी शिक्षा के माध्यम से जाने की सलाह दी है. • उम्मीदवार भी परीक्षा लिखने से पहले प्रश्न पुस्तिका / उत्तर पत्रक के कवर पेज पर दिए गए सभी निर्देशों को पढ़ने के लिए सलाह दी जाती है.
रिकार्डस के रिटेंशन शिडयूल (विडिंग आउट)
Right To Information Act
परिचय
कर्मचारी चयन आयोग का मुख्य दायित्व भारत सरकार, उसके सम्बद्ध व अधीनस्थ कार्यालयों में (रेलवे भर्ती बोर्ड व औद्योगिक अधिष्ठानों के द्वारा की जाने वाली भर्ती को छोड़कर) समूह ‘ग‘ (गैर तकनीकी) व समूह ‘ख‘ (अराजपत्रित तकनीकी व गैर तकनीकी) पदों के लिये चयन करना है।
आयोग को विभागीय परीक्षाएं भी सम्पादित कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है जैसेः-
समूह घ से निम्न श्रेणी लिपिक के पद पर प्रोन्नति के लिए।
निम्न श्रेणी लिपिक से प्रवर श्रेणी लिपिक के पद पर प्रोन्नति के लिए।
निम्न श्रेणी लिपिक से प्रवर श्रेणी लिपिक के पद पर प्रोन्नति के लिए।
इसके अलावा आयोग समय-समय पर अंग्रेजी व हिन्दी में टंकण परीक्षाओं का भी संचालन करता है।
कर्मचारी चयन आयोग का राष्ट्रव्यापी नेटवर्क है जिसमें ९ क्षेत्रीयउपक्षेत्रीय कार्यालय हैं जो इलाहाबाद, बंगलौर, चेन्नई, गुवाहाटी, कोलकाता, मुम्बई, नई दिल्ली तथा चंडीगढ़ व रायपुर में स्थित हैं।
क्षेत्रीय व उपक्षेत्रीय कार्यालयों व मुख्य दायित्व आयोग की नीतियों व कार्यक्रमों का क्रियान्वयन, क्षेत्रीय गतिविधियों का संचालन व नियंत्रण, राज्य सरकारों व उनके विभागों से सम्पर्क कायम करना, परीक्षाओं के निष्पक्ष संचालन के लिए इंतजाम करना, साक्षात्कारों में सहायता प्रदान करना और उनके क्षेत्र में आने वाले परीक्षा केन्द्रों की देखभाल करना है।
संगठन
आयोग का नेतृत्व अध्यक्ष करते हैं। इसमें दो सदस्य व एक सचिव-सह-परीक्षा-नियंत्रक होते हैं।
क्षेत्रीय नेटवर्क
देश के विभिन्न भागों में आयोग के नौ क्षेत्रीय व उप क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित हैं। इनका मुख्य दायित्व विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्रों को प्राप्त करना, उनकी प्रोसेसिंग करना, अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी करना तथा क्षेत्रीय मुख्यालयों व अन्य बड़े शहरों में साक्षात्कार व शारीरिक दक्षता परीक्षणों का आयोजन करना है। विभिन्न क्षेत्रीयउपक्षेत्रीय कार्यालयों के क्षेत्राधिकार निम्न हैः-
क्रमांक क्षेत्र स्थित क्षेत्राधिकार
1. मध्य क्षेत्र इलाहाबाद उत्तर प्रदेश, व बिहार
2. पूर्व क्षेत्र कोलकाता पश्चिमी बंगाल, उड़ीसा, सिक्किम, अंदमान व निकोबार द्वीप समूह व झारखंड
3. उत्तर क्षेत्र नई दिल्ली दिल्ली, राजस्थान व उत्तरांचल
4. पश्चिम क्षेत्र मुंबई गुजरात, महाराष्ट््र, गोवा, दादरा एवं नगर हवेली, दमन एवं दीव
5. दक्षिण क्षेत्र चेन्नै आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु व पांडिचेरी
6. केरल-कर्नाटक क्षेत्र बंगलूर कर्नाटक, केरल व लक्षद्वीप
7. पूर्वोत्तर क्षेत्र गुवाहाटी अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड व त्रिपुरा
8. मध्य-प्रदेश उप-क्षेत्र रायपुर मध्य-प्रदेश व छत्तीसगढ़
9. पश्चिमोत्तर उप-क्षेत्र चंडीगढ़ जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़
मध्य क्षेत्र के अन्तर्गत निम्न परीक्षा केन्द्र हैं
(परीक्षा से परीक्षा के लिए बदलती)
उत्तर प्रदेश इलाहाबाद, लखनऊ , कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ व बरेली
बिहार पटना, भागलपुर, दरभंगा व कटिहार
 

You are visitor no:
Disclaimer:-The contents of this site are informatory in nature. You are advised to verify the same from the notices published in the 'Employment News'.
 
कॉपीराइट © कर्मचारी चयन आयोग, सर्वाधिकार सुरक्षित|